Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : हाथी ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित कोटद्वार के कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कार्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज में हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी अनुसार नई कालोनी निवासी सुरेश किसी कार्य से शिव मंदिर की ओर गया था। 

जहां रात्रि करीब 10 बजे उस पर हाथी ने हमला कर दिया और व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है। हादसे के बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही कालागढ़ रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वहीं घटना कालागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नई कालोनी से सटे शिव मंदिर के समीप की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें - पड़ोसी ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म

Comments