Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : आर्चरी टूर्नामेंट में जय सिंह ने जीता गोल्ड

उत्तर नारी डेस्क

राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार के खिलाड़ी जय सिंह ने जूनियर वर्ग में टीम राउंड में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनके कोच संदीप डुकलान ने जय सिंह की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनके कोच का कहना है कि खिलाड़ी जय सिंह स्टेडियम का प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। वह 2018 में भी जूनियर नेशनल में कांस्य पदक जीत चुका है। 

आपको बता दें चंडीगढ़ आर्चरी एसोसिएशन और आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से एसएआई, एनसीओई सोनीपत (हरियाणा) में खेलो इंडिया के तहत तृतीय आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जहां टूर्नामेंट में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार के खिलाड़ी जय सिंह ने जूनियर वर्ग में टीम राउंड में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पहले जय सिंह ने कंपाउड राउंड में कांस्य पदक प्राप्त किया है। 

बता दें 12 व 13 फरवरी को सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित आर्चरी टूर्नामेंट में स्टेडियम के खिलाड़ी जय सिंह ने कंपाउड राउंड में कांस्य पदक प्राप्त किया, जबकि टीम राउंड में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। 

यह भी पढ़ें - रोजगार : 12वीं पास युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में निकली भर्ती 

Comments