उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव की तारीख नजदीक होने के साथ ही मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। साथ ही उत्तराखण्ड में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है। चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी भी लग चुकी है, जिसके लिए उन्हें अब प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें शुक्रवार को पौड़ी से निर्वाचन प्रशिक्षण लेकर कोटद्वार लौट रहे शिक्षकों से भरी एक मैक्स अनियंत्रित होकर पाटीसैंण-सतपुली के बीच हाईवे पर पलट गई। हादसे में दो शिक्षक घायल हो गए, जबकि अन्य चोटिल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8 बजे पाटीसैंण-सतपुली के बीच पौड़ी से निर्वाचन प्रशिक्षण लेकर लौट रहे शिक्षकों की मैक्स का अचानक ब्रेक फेल हो गया और जिस वजह से मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे वाहन में सवार शिक्षक वाहन के अंदर ही फंस गए। जिन्हें दूसरे वाहन से साथ में आ रहे अन्य शिक्षकों ने बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली भेजा। जहां डॉक्टरों ने 3 शिक्षकों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया, लेकिन शिक्षक कमलेश कंडारी और विक्रम सिंह कंडारी की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। वहीं अब बेस अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में असम राइफल्स के जवान की मौके पर मौत, 4 घायल