उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने कोटद्वार विधानसभा पार्टी प्रत्याशी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी के समर्थन में वोट मांगे और जनता को संबोधित किया।
बता दें बीजेपी ऋतु खण्डूड़ी के समर्थन में आज मीनाक्षी वैडिंग प्वाइण्ट में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जहां जनमानस के उत्साह में कोई कमी नहीं थी और सबने मिलकर भाजपा को जिताने का संकल्प लिया। वहीं ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि कोटद्वार को विकास के नए आयाम तक पहुंचाना है। अगले 10 वर्षों में कोटद्वार स्मार्ट सिटी होगा। वहीं पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांव मासी ने भी मातृशक्ति रितु खंडूरी के समर्थन पर मतदान करने का निवेदन किया और कहा की भाजपा द्वारा ही डबल इंजन की सरकार प्रदेश का विकास कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गौरव जोशी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राजगौरव नौटियाल, पार्षद कुलदीप रावत, कमल नेगी, सौरभ नौटियाल, दीपक लखेड़ा, प्रेम सिंह नेगी, मंडल उपाध्यक्ष सिमरन बिष्ट, मंजूदेवी साशिबाला केस्ठवाल आदि मौजूद रहे।