Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राजनाथ सिंह ने CM पुष्कर पर मारा पुष्पा फिल्म का डायलॉग, कहा- फायर है

उत्तर नारी डेस्क 


देशभर में इन दिनों साउथ सिनेमा की चर्चित फिल्म 'पुष्पा' की दीवानगी जोरों पर है। हर आम और ख़ास की जुबान पर इस सुपरहिट फिल्म के डायलॉग चढ़े हुए हैं। यही नहीं अब तो चुनाव प्रचार में भी सियासी नेता इसके डायलॉग के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तराखण्ड में। बता दें आज मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले स्थित गंगोलीहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की और साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है। हम उत्तराखण्ड को और नहीं झुकने देंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 'पुष्पा' मूवी के एक डायलॉग के साथ जोड़ते हुए कहा, ''आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे मुख्यमंत्री का नाम पुष्कर है, लेकिन यह सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी। हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रुकेगा। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब राजनाथ सिंह ने सीएम धामी की जमकर तारीफ की बल्कि इससे पहले भी वह सीएम धामी की ताबड़तोड़ तारीफ कर गए। राजनाथ सिंह ने सीएम धामी को धाकड़ बल्लेबाज भी बताया और धाकड़ गेंदबाज भी।

आपको बता दें उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सियासी पार्टियों के पास चुनाव प्रचार के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 70 सीटों से में 57 सीटों में जीत मिली थी। लेकिन इस बार कितनी सीटें उनके खाते में आएंगी, इसका पता 10 मार्च को चलेगा।

यह भी पढ़ें - गंगनहर पर युवकों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, एक के बाद एक नदी में डूबे


Comments