उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आवेदिका कुमारी शिवानी निवासी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0 26,000/-की ठगी कर ली है। जिसके क्रम में नोडल अधिकारी साईबर/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के कुशल नेतृत्व में साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी धनराशी रू0 26,000/- वापस करायी गयी। पीड़ित महिला द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।
-:अपील:-
➡️ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
➡️ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
➡️ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
➡️ अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
➡️ जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
➡️ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, मो0न0- 8791844177, 9760128643 पर सूचना दें।
पुलिस टीमः-
➡️ निरीक्षक मौ0 अकरम (प्रभारी साईबर सेल)
➡️ उपनिरीक्षक श्री मनोहर सिंह रावत
➡️ आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
➡️ महिला आरक्षी 250 ना0पु0 बिमला नेगी
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार
Why no deposit casino bonuses mean the best payouts
ReplyDeleteNo deposit casino bonuses mean you 블랙 잭 만화 are 호벳 not simply choosing to play one of these games in a real time. You 일본야구분석사이트 can bet on 스포츠토토 other casino games and make your 포커 own