Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल ने प्रशिक्षुओं एवं शोधार्थियों की नियुक्ति के संबंध में रखी मांग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल कोटद्वार वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी आवाज को उठाते आये हैं। इसी क्रम में अब उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को विधि प्रशिक्षुओं एवं शोधार्थियों की नियुक्ति के संबंध में एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा, मैं रोहित डंडरियाल (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), 41 कोटद्वार विधानसभा से विधायक हेतु चुनाव लड़ रहा हूँ। महोदय! कुछ समय पूर्व से यह मेरे संज्ञान में आया है कि राज्य एवं जिले में उप-जिलाधिकारी के पास कानून के प्रशिक्षुओं और शोधकर्ताओं की कमी के कारण एक अधिकारी पर ही कार्य का अत्यधिक बोझ बढ़ रहा था और काम में देरी हो रही थी। कार्य के भारी बोझ के कारण देर रात तक कागजी कार्रवाई समाप्त हो रही थी और इस तरह के अनुभव के माध्यम से, मेरे विचार में यह आया कि उप-जिला अधिकारी को इंटर्न या शोधकर्ता प्रदान किए जाने चाहिए, जो कि न सिर्फ विधि सम्मत कार्यवाही में उनकी मदद करें अपितु अधिकारी को उसके समस्त कार्य करने के लिए पर्याप्त समय भी मिले।

यदि उप जिलाधिकारी को कानून के प्रशिक्षु और शोधकर्ता प्रदान किए जा सकते हैं तो काम कुशलतापूर्वक और तेजी से पूरा किया जा सकता है। जो न केवल उप-जिलाधिकारी बल्कि उनके साथ या उनके अधीन काम करने वाले अन्य लोगों की मदद भी करेगा। अतः मैं आपसे विनम्र आग्रह करता हूँ कि उक्त कथन पर विचार करें एवं शीघ्र ही जनमानस के हित में प्रयास करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें - रोजगार : भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकली भर्ती, 1531 हैं रिक्‍त‍ियां 

Comments