उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार पहुंचकर सबसे पहले सिद्धबली बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मालवीय उद्यान में एक जनसभा को संबोधित कर चुनावी हुंकार भरी। इस दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन के समय उन्होंने इसी झंडा चौक पर धरना दिया था, उन्हें उस समय यह पता नहीं था कि वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और राम मंदिर निर्माण का पुण्य कार्य उन्हीं के हाथों होना है। वहीं, कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी अच्छे आदमी हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं, मैं उनसे बात करूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच जो पुल बने हैं वह जनरल खंडूड़ी की ही देन हैं। इसी सोच के साथ उनकी सुपुत्री ऋतु खंडूड़ी भी मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें - हिजाब विवाद के बीच CM धामी का बड़ा बयान- सत्ता में आते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड