Uttarnari header

uttarnari

कुंडा पुलिस ने किया मोबाइल चोरी का खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 20 फरवरी को वादी मुकदमा शहजाद पुत्र नजरे हसन निवासी आलमपुर थाना बढापुर जिला विजनौर उ.प्र. द्वारा प्रस्तुत तहरीर बावत सैनी ढाबा के पास सडक पुख्ता से खुद के वाहन ट्रक संख्या UP20AT-8127 के अन्दर से 02 मोबाइल ओप्पो कम्पनी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना कुण्डा में मु० एफआईआर संख्या 39/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ.नि मनोहर चन्द के सुपुर्द की गई। आज दिनांक 21.02.2022 को उ.नि मनोहर चन्द व कानि 455 नीरज विष्ट कानि 266 देवगिरी द्वारा रात्रिगश्त व चैकिंग के दौरान बैलजुडी तिराहे से समय करीब 4.00 बजे उपरोक्त चोरी से संबन्धित चोरी हुए 2 मोबाइल फोन व चोरी में प्रयुक्त उपकरणों के साथ अभियुक्त आजाद पुत्र नसीम अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी पुष्पा कालोनी गंगे बाबा रोड काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

 आजाद पुत्र नसीम अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी पुष्पा कालोनी गंगे बाबा रोड काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर


बरामद सम्पति -

एक स्मार्ट मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी तथा एक मोबाइल की पैड मोबाइल किजार् कम्पनी व चोरी में प्रयुक्त उपकरण


गिरफ्तारी टीम

1-ऊ ०नि ०मनोहर चन्द

2- कानि 455 नीरज विष्ट 

3- कानि 266 देव गिरी

यह भी पढ़ें - राजकीय इंटर कॉलेज अधारियाखाल के बाल वैज्ञानिक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन


Comments