उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज अधारियाखाल के बाल वैज्ञानिक नितेश सिंह का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। जिससे परिजनों समेत विद्यालय में खुशी का माहौल है। बता दें, बाल वैज्ञानिक नितेश सिंह ने इंस्पायर अवार्ड के तहत हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है। पौड़ी जिले से राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ जयहरीखाल ब्लाक के सुदूर दुर्गम क्षेत्र में स्थापित विद्यालय के छात्र नितेश सिंह का चयन हुआ। मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी और खण्ड शिक्षाधिकारी ने छात्र एवं विद्यालय को शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें, इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अधारियाखाल के बाल वैज्ञानिक नितेश सिंह ने एक्सपेबल चियर विषय पर अपना मॉडल प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया था। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित 9 प्रतिभागियों में से पौड़ी जिले से एक मात्र छात्र नितेश सिंह का चयन हुआ है। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार थपलियाल ने बताया कि विकट भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी छात्र का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होना छात्र, विद्यालय के साथ जिले के लिए भी गौरव की बात है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, इस दिन से मिलेगा टैबलेट के लिए पैसा