Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, इस दिन से मिलेगा टैबलेट के लिए पैसा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव ख़त्म हो चुके हैं। इसी के साथ चुनावी आचार संहिता लगने से कई कार्यों में रोक लग गयी थी। परन्तु अब आचार संहिता खत्म होते ही पूर्व में हुई घोषणा की प्रक्रिया में काम होना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में अब प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त टैबलेट दिए जाने हैं। जिसको लेकर प्रदेशभर के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दस मार्च के बाद टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा।

इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के मुताबिक सभी महाविद्यालयों को इसके लिए पैसा दिया जा चुका है। आचार संहिता लगने की वजह से छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट देने में कुछ देरी जरूर हुई है। हालंकि अब आचार संहिता खत्म होते ही छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा। 

बता दें पूर्व में हुई घोषणा के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। चुनाव से पहले महाविद्यालयों को इसका बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन आचार संहिता की वजह से छात्र-छात्राओं को अब तक मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा नहीं मिल पाया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में जल्द करवट बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

Comments