Uttarnari header

uttarnari

रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को फिर से मिलने लगेगी ये खास सुविधा, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर है। आपको बता दें IRCTC ने रेल मंत्रालय (Rail Ministry) के निर्देशों के बाद अब ट्रेनों में एक बार फिर पका हुआ भोजन दिए जाने की सुविधा को बहाल कर दिया गया है। अब तक 80 फ़ीसदी ट्रेनों में पका हुआ भोजन दिया जा रहा था, लेकिन अब 14 फरवरी तक 100 फीसदी ट्रेनों में पका हुआ भोजन मिलना शुरू हो जायेगा।  

बताते चलें कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों में खानपान की सुविधा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब जिस तरह से धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है, वैसे ही ट्रेनों में यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से भोजन मुहैया कराया जाएगा।  

देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलेगी।  हालांकि ट्रेनों में पहले ही खानपान की सुविधा शुरू कर दी गई थी।

भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम लिमिटेड ((IRCTC) रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम है, जो भारतीय रेल के यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं प्रदान करता है और अब एक बार फिर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकताओं और देश भर में COVID लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के साथ आईआरसीटीसी ने ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर शुरू किया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CM धामी के इस बयान पर भड़के ओवैसी 

Comments