उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्री श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चन्द्र रमोला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग दिनाँक 18.02.2022 को पिडकुल टावर बैंड चौकी चीला के पास एक वाहन बिना नम्बर प्लेट होण्डा साईन मो0सा0 जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस को देखकर भाग गये।
उक्त वाहन में 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में आज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 06/2022, धारा- 60(1)/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात।
बरामद मालः-
• 120 लीटर कच्ची शराब
• वाहन बिना नम्बर प्लेट (होण्डा साईन मो0सा0)
पुलिस टीमः-
• उपनिरीक्षक श्री श्रद्धानन्द सेमवाल
• एचसीपी 31 ना0पु0 कैलाश
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सीओ द्वारा किया गया थाना कालागढ़ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश