उत्तर नारी डेस्क
आज दिनाँक 14.02.2022 को पौड़ी नगर क्षेत्र के बूथों (जीजीआईसी, निर्देशालय कृर्षि भवन, नगर पालिक वार्ड नम्बर-05, सेन्ट थोमस) एवं पीडीएमएस कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
महोदय द्वारा मतदान ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर महिला व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाएंगे तथा कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रुप से मास्क धारण करने हेतु बताएंगे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराएंगे। बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, कैमरा व ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो, नहीं ले जाने देंगे।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : बुजुर्ग, असहाय मतदाताओं की मदद के लिये पुलिस ने बढाया हाथ