उत्तर नारी डेस्क
बीती 14 फरवरी को थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गिद्दावाली में देर रात्रि दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्ति को गोली मार दी गई थी। गोली लगने से घायल अजीत कुमार का उपचार एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में चल रहा है।
विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में जुटी खानपुर पुलिस ने घटना की जानकारी होते ही मुकदमा दर्ज कर तेजतर्रार SO खानपुर संजीव थपलियाल के कुशल एवं जुझारू नेतृत्व में उपरोक्त घटना को अंजाम देकर फरार अभियुक्तों की टेक्नीकल तरीके से तलाश करते हुए 16 फरवरी को फ़ायरिंग करने के आरोपी फरार अभियुक्त विशाल निवासी गिद्दावाली को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस टीम-
1- SO खानपुर संजीव थपलियाल
2- SI नवीन चौहान (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
3- SI विकास रावत
4- कां0 अनिल, 5- कां0 गोविंद, 6- कां0 कुलदीप