Uttarnari header

uttarnari

चुनाव से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 2 लाख की नगदी जब्त

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी यानी कल सोमवार को होने हैं। इस बार कुल 629 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे। वहीं अब ख़बर मतदान से ठीक एक दिन पहले की है। जहां आज रविवार को भी उत्तराखण्ड में कई जगहों से कैश पकड़े गए है। इनका ले जाने वाले कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए इसलिए पुलिस ने जब्त कर चुनाव आयोग की टीम को सौंप दिया है। 

बता दें यह कैश अल्मोड़ा व बागेश्वर में पकड़ा गया है। जानकारी अनुसार रविवार को चौखुटिया उड़नदस्ता टीम ने क्षेत्र के भूमिया तिराहा मासी मे चैकिंग के दौरान भिकियासैंण की ओर से आ रही हुंडाइ आइ-10 कार संख्या यूके 01 ए- 4112 को चेक किया। वाहन चालक ग्राम सुतनिया थापला चौखुटिया निवासी हेमेंद्र सिंह के पास दो लाख 2900 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में संबंधित के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। आचार संहिता के बीच बिना रसीद या वैध दस्तावेजों के धनराशि मिलने पर इसके दुरुपयोग की आशंका जताते हुए नकदी सीज कर दी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : प्रांसूर्य भट्ट का NDA में चयन, बचपन से बनना चाहते थे आर्मी अफसर 

Comments