उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दिनाँक 04.02.2022 को क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल द्वारा कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत कलियासौड़ बैरियर पर चैकिंग अभियान चलाते हुए आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई। साथ ही फ्लाइंग स्कॉट, स्टेटिक टीमों एवं बैरियर में नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रत्येक वाहन की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग कर किसी भी वाहन में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, चुनाव सम्बन्धित प्रतिबन्धित सामग्री, अवैध शस्त्रों तथा अवैध नगदी का परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी को कोविड-19 संक्रमण के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोम से बचाव के दृष्टिगत घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, समय-समय अपने हाथों को सैनिटाइज करने व दो गज की दूरी का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद पुलिस द्वारा चैकिग अभियान लगातार जारी है।