Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया मोबाईल चोर

उत्तर नारी डेस्क  
दिनांक 05/02/2022 को अमन प्रजापति पुत्र नन्दन प्रजापति निवासी प्रो० मैसर्स प्रजापति टेलीकाम अटरिया मन्दिर रोड जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर द्वारा दिनांक 04/02/2022 की रात्रि लगभग 00.00 बजे उनकी दुकान प्रजापति टेलीकोम की शटरिंग काट कर चार मोबाइल फोन को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में रिपोटिंग चौकी आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प मे मु० FIR NO- 45/2022 धारा 380/457 1PC का अभियोग दर्ज किया गया । नकबजनी के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसके फलस्वरुप दिनांक 05/02/2022 को उ0निए धीरज टम्टा कानि0740 पकंज सजवाण व कानि0 823 तारादत्त पन्त के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अटरिया पुल से 50 मीटर पहले अभियुक्त सौरभ प्रजापति पुत्र लल्लू राम निवासी वार्ड न० 6 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर को मय 01 अदद मोबाइल फोन रेडमी 9 रंग गहरा नारंगी सैमसंग, रंग सिल्वर जियो फोन रंग काला PEACE रंग काला के साथ गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सौरभ प्रजापति पुत्र लल्लू राम निवासी वार्ड न0 6 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर

बरामदा माल -
1. मोबाइल फोन रेडमी 9 रंग गहरा नारंगी
2. मोबाइल फोन सैमसंग, रंग सिल्वर
3. मोबाइल फोन जियो फोन रंग काला
4. मोबाइल फोन PEACE रंग काला

पुलिस टीम -
1. निरीक्षक सुन्दरम शर्मा
2. उ0नि0 धीरज टम्टा
3. कानि0 740 पंकज सजवाण
4. कानि0 823 तारादत्त पन्त
5. कानि0 1020 राकेश खेतवाल
6. कानि0 784 दिनेश चन्द

Comments