Uttarnari header

uttarnari

PRD जवान ने गला काटकर दी जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में पीआरडी के एक जवान ने गला काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया की पारिवारिक कारणों के चलते पीआरडी के जवान ने आत्महत्या कर ली है। शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, जब यह घटना घटित हुई तब धुमाकोट निवास पीआरडी जवान सुरेश नेगी की पत्नी सुनीता जंगल लकड़ी लेने गई थी। जब वह जंगल से घर पहुंची तो पति सुरेश नेगी को लहूलुहान हालत में कमरे के फर्श पर पड़ा देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया, तो परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सुरेश को लहूलुहान देख परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा लेकर गए। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचने के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया। सुरेश नेगी के दो बेटे व एक बेटी है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी अमिता गिरि MIT यूएसए में करेंगी रिसर्च, हुआ चयन 

Comments