Uttarnari header

uttarnari

सावधान! पैसे लाओ, नौकरी पाओ का खेल जारी

उत्तर नारी डेस्क 



उत्तराखण्ड में आये दिन कई युवा लगातार नौकरी की चाहत में ठगों के शिकार हो रहे है। नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं को ठगने का धंधा इन दिनों जोरों पर है। इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत में भी साईबर ठग द्वारा अपने आप को अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत साईबर ठग द्वारा अपने आप को अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक कापडी पुत्र पूरन चन्द्र, सैलानीगोठ टनकपुर की बहन के खाते से 42,000/रू0 की धोखाधडी की गयी। साईबर सैल चम्पावत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू0पी0आई0 तथा बैंक नोडल से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता के खाते से निकाली गयी लगभग सम्पूर्ण धनराशि 42000/-/रू0 को विधिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दिये गये है। 

पुलिस टीम-

1- अभिनय चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन

2- निरीक्षक  संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल

3- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, साईबर सैल

4- का0 बिहारी लाल कुशवाहा, साईबर सैल

5- म0का0 सपना ढेक, साईबर सैल

6- म0का0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल

यह भी पढ़ें - कांग्रेस के चुनाव प्रचार को धार देने उत्तराखण्ड आ रहे राहुल गांधी, करेंगे वर्चुअल रैली 

Comments