Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बारिश-बर्फबारी का कहर जारी, 122 सड़कों पर यातायात ठप

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में भारी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो कई सम्पर्क मार्ग मलबा आने से बाधित हो चुके है। वहीं मौसम खुलने के बाद भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जन जीवन सुचारू नहीं हो पाया है। बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से लोगों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें बारिश-बर्फबारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त किया है। जिसके चलते आज शनिवार को राज्य में महज 29 बंद सड़कों को खोला जा सका। जबकि 122 सड़कें अभी भी बंद हैं। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में सड़कों को खोलने के लिए 139 मशीनों को लगाया गया है लेकिन कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की वजह से सड़कों को खोलने में मुश्किलें आ रही हैं। लोनिवि के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि शनिवार सुबह तक राज्य में 151 सड़कें बंद थी। जिसमें से 29 सड़कों को खोल दिया गया है। इसके बाद अब 122 सड़कें बंद हैं और इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

राज्य में बंद प्रमुख सड़कें

- सुआखोली से नई टिहरी

- चमोली से कुंड 

- पांडुआखाल से कर्णप्रयाग 

- मरचूला से बुआखाल 

- धरासू से फूल चट्टी 

- उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा 

- कमद अंयारखाल

बड़ेथी बनचौरा बद्रीगाड

- सिलक्यारा बनगांव सरोट मोटर मार्ग

बताते चलें मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने का पूर्वानुमान है। इसके लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें - फोन पर अभद्र मैसेज, सोशल मीडिया में आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे


Comments