Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड कांग्रेस के बागी नेताओं पर गिरी गाज, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 4 बागी नेताओं में गाज गिर गई है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रामनगर से पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संजय नेगी, कालाढूंगी से संध्या डालाकोटी, रुद्रप्रयाग से पूर्व विधायक मातवर सिंह कण्डारी व यमुनोत्री से प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय डोभाल को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों व विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्यों में संलिप्त थे। जिस वजह से बड़ी सख्त कार्यवाही करते हुए पार्टी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जो भी पार्टी अनुशासन की लाइन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड BJP के लिए दुखद ख़बर, सड़क हादसे में युवा नेता की मौत 


Comments