उत्तर नारी डेस्क
बर्फीली हवाओं से समूचा उत्तराखण्ड ठिठुर रहा है। बारिश और बर्फबारी का दौर भी जारी है। वहीं आज मौसम विभाग ने राज्य के कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की पूर्वानुमान है।
बता दें मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने का पूर्वानुमान है। इसके लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान मुताबिक नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मसूरी में बर्फबारी के बीच मस्ती करते दिखे अक्षय कुमार