Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश : अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तरह फर्जी आयकर छापा, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की योगनगरी ऋषिकेश से फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापेमारी करने का एक मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात्रि करीब छह लोग मानवेंद्र नगर स्थित एक घर में पहुंचे। स्वयं को आयकर अधिकारी बताते हुए उन्होंने घर में छानबीन शुरू कर दी। उक्त व्यक्तियों ने पूरी रात घर में छानबीन की। सुबह जब स्थानीय नागरिकों को इनकी हरकतों पर संदेह हुआ तो उन्होंने उन लोगों को घेर लिया। मगर, इस बीच तीन व्यक्ति घर से नगदी, ज्वैलरी तथा अन्य दस्तावेज लेकर भाग निकले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नागरिकों द्वारा घेरे गए तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी फर्जी आयकर अधिकारी दिल्ली से आए थे। ऐसा बताया जा रहा है यह सभी लोग रात से ही एक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर रहे थे। 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि हिरासत में दिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। इनके साथ कुछ और व्यक्ति भी थे, जो फरार हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है।

Comments