उत्तर नारी डेस्क
जानकारी अनुसार माल रोड स्थित एक होटल की संपत्ति को लेकर परिवारजनों का विवाद चल रहा था। इसको लेकर देर रात होटल मालकिन का बेटा अपने कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचा। आरोप है कि होटल मालकिन और उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। होटल मालकिन ने आरोप लगाया कि उनकी संपत्ति पर उनकी छोटी बहू और दो बड़े बेटे कब्जा करना चाहते हैं। जिसको लेकर उनकी जान को खतरा है। होटल मालकिन काफी बुजुर्ग हैं। इसी डर में उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चार निजी महिला सुरक्षाकर्मी तैनात की हैं।
वहीं इस मामले में सुरक्षाकर्मी ने बताया कि वह रात को ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गई थीं। आधी रात को करीब 15 से 20 लोग उनके कमरे में घुसे। उनको जबरदस्ती होटल से बाहर निकालने लगे। इस दौरान लोगों ने उनके साथ अभद्रता, मारपीट और गाली-गलौज की। ऐसे में एक सुरक्षाकर्मी द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया। जहां पीड़ित सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी विवाद करने वाले 14 अज्ञात लोगों को पकड़ कर मसूरी कोतवाली ले आयी।
इस संबंध में गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि यह पूरा विवाद संपत्ति को लेकर है। महिला सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - ITBP के जवान ने पहली पत्नी के होते हुए की दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज