Uttarnari header

uttarnari

रुड़की चेयरमैन के बेटे को युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। तो वहीं अब ख़बर मंगलौर विधानसभा में चल रहे चुनाव को लेकर है। जहां सोमवार की दोपहर को कुछ युवकों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी सलाम के बेटे जीशान को उस समय घेर लिया, जब वह अपने घर लौट रहे थे। युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद जब आस-पास खड़े व्यक्तियों ने शोर मचाया तो आरोपित मौके से भाग निकले। सूचना पाकर  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जीशान को पहले तो मंगल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में युवक की गंभीर हालत देख उसे रुड़की के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अभी हमले की वजह पता नहीं लग पाई है।

यह भी पढ़ें - भंग हुई मतदान की गोपनीयता, वोट देते हुए फोटो किया वायरल


Comments