उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर आज यानी सोमवार से मतदान जारी है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग अपने-अपने कामों को छोड़ कर अपने मत के अधिकार के लिए लंबी कतारों में खड़े हुए हैं। तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसके बाद लोगों में चुनाव आयोग के प्रति खासी नाराजगी दर्ज़ की गयी है।
आपको बता दें चुनाव को लेकर पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा होने की बात कर रही है। साथ ही चुनाव आयोग का भी दावा है कि निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ चुनाव कराया जा रहा है। लेकिन लालकुआं सीट से तो कुछ और ही दिखाई दे रहा है। दरअसल लालकुआं सीट पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में आप देख सकते है की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को वोट देते समय यह फोटो खींची गयी है। जिसमें लिखा है की सबकी चाहत हरीश रावत सभी लोग 3 नंबर पर बटन दबाकर हरीश रावत जी को विजय बनाए। इससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर मोबइल ईवीएम मशीन के पास तक गया कैसे और गया तो गया फोटो खींची गयी कैसे। चुनाव को लेकर पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा होने की बात कर रही है। साथ ही चुनाव आयोग का भी दावा है कि निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ चुनाव कराया जा रहा है। लेकिन, कुछ जगहों से मतदान की फोटो वायरल की जा रही है। इससे पुलिस और चुनाव आयोग के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : BJP प्रत्याशी की CRPF जवान से नोकझोंक, जानें पूरा मामला