उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के साथ ही जिले में चुनावी रंजिश की आहट सुनाई देने लगी है। इसी क्रम में अब रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सिंह कॉलोनी में चुनावी रंजिश में इंदिरा कालोनी निवासी युवक पर फायरिंग करने के तीन आरोपित समेत 9 अन्य पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात कुछ नकाबपोश युवकों ने सिंह कालोनी में चुनावी रंजिश में इंदिरा कालोनी निवासी बेअंत चीमा उर्फ मोनू चीमा पर हमला कर दिया था। आसपास के लोग बीच बचाव करने लगे तो बेअंत उर्फ मोनू पर कई राउंड फायर कर दिए थे। इस हमले में वह बाल बाल बच गए थे। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती आरोपित फरार हो गए थे। इस मामले में सतवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा था कि शुक्रवार रात उसका भाई बेअंत चीमा बंगाली कालोनी से घर की ओर आ रहा था।
यह भी पढ़ें - दोस्त ने ही तवे से ताबड़तोड़ वार कर पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट
इसी बीच सिंह कालोनी स्थित खालसा बेकरी के पास गगन रतन पुरिया, दानिश खां और हर्मन सिंह तथा उनके 9 अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया और पिटाई की। साथ ही उसे जान से मारने के लिए फायरिंग की।
वहीं इस संबंध में कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत 9 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, इसके लिए संदिग्ध ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - हाथियों के आपसी संघर्ष में एक की मौत, पढ़ें