Uttarnari header

uttarnari

दोस्त ने ही तवे से ताबड़तोड़ वार कर पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून के पटेलनगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पति-पत्नी की लाश मिली। थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से पुलिस और लोग दहल गए। मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर के विद्या विहार में एक शख्स ने पैसों को लेकर विवाद के चलते तवे से ताबड़तोड़ वार कर पति-पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बबलू और सपना उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हत्यारोपी भी उसी मकान में रहता था। पुलिस ने नशे में धुत्त आरोपी को हरिद्वारी से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। सीओ पाटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि पटेलनगर के विद्या विहार फेस-2 में एक हफ्ते पहले साबी, राजेंद्र और हरिद्वारी ने एक फ्लैट में एक कमरा किराए पर लिया था। वे तीनों यहां एक साथ ही रहते थे। राजेंद्र होटल में काम करता था और हरिद्वारी पुताई का काम करता था। वहीं, हरिद्वारी और बबलू ने शुक्रवार रात को एक साथ बैठकर शराब पी थी। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। हरिद्वारी ने रात ढाई बजे रोटी बनाने वाले तवे से दोनों को बुरी तरह से पीट डाला। हरिद्वारी ने दोनों के चेहरे को इस कदर कुचल दिया कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हरिद्वारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों एक दूसरे को जानते थे। ऐसे में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस कारण से की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें - पति ने दिया तीन तलाक, ससुर पर भी छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने दर्ज कराया मुकदमा 


Comments