Uttarnari header

SP ने जांची स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिपेक्ष में 14 फरवरी को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के पश्चात पोलिंग पार्टियों द्वारा बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग एवं थराली तीनों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु तीन कोर्डन बनाये गये है जिसमें प्रथम कार्डन में ITBP, द्वितीय कार्डन में PAC व तृतीय कार्डन में जिला पुलिस नियुक्त रहेगी।  सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है। चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के द्वारा बीती 16 फरवरी को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला, प्रतिसार निरीक्षक चमोली रविकान्त सेमवाल व यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - पर्स चोरी कर भागे 2 युवकों को पुलिस ने दबोचा


Comments