Uttarnari header

uttarnari

साइबर सैल की त्वरित कार्यवाही ने भूतपूर्व सैनिक को ठगी से बचाया

उत्तर नारी डेस्क 

तमाम माध्यमों से जनजागरुकता के अनेकों प्रयास किए जाने के पश्चात भी आमजन साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं और फिर उनके द्वारा सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है। बता दें कि ताजा मामला चम्पावत जिले का है। जहां बीती 5 फरवरी की रात्रि समय करीब 11.00 बजे चम्पावत जिले के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत भूतपूर्व सैनिक भगवान राम पुत्र स्व0 दुर्गाराम, निवासी बोरागोठ को रात्रि में बैंक से 4 लाख रुपये कटने का मैसेज आया। जिससे घबराकर उन्होंने गूगल से बैंक कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल किया। जिसके बाद उक्त नंबर पर एक साइबर ठग ने उन्हे लिंक भेजकर तथा ऐनीडेस्क के माध्यम से जुड़ने के लिये कहा गया। जिसके बाद भगवान राम को उक्त साइबर ठग पर शक हुआ और उनके तत्काल साइबर सैल टनकपुर में जाकर उसकी सूचना दी।

बता दें कि, साइबर सैल टनकपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू0पी0आई0 तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि उक्त मामले में बैंक द्वारा शिकायतकर्ता के खाते में 04 लाख रू0 की धनराशि को ऑटो एफ0डी0 बना दिया गया था, जिसका मैसेज बैंक की तरफ से शिकायतकर्ता को भेजा गया था। रूपये कटने का मैसेज देखकर शिकायतकर्ता द्वारा घबराकर गूगल से कस्टमर केयर न0 सर्च करने पर वे अज्ञात साईबर ठग से जुड़ गये थे जो कि उन्हे सहायता के नाम पर एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़कर फ्राण्ड करना चाह रहा था जिसे समय रहते साईबर सैल टनकपुर द्वारा बचा लिया गया। वहीं, जनपद पुलिस का आप सभी से निवेदन है कृपया किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सहायता हेतु गूगल पर कभी भी कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें, कोई भी थर्ड पार्टी App install ना करें, अंजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें, जानकार बने फ्रॉड का शिकार होने से बचें।

यह भी पढ़ें - सावधान! नकली दवा बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

Comments