Uttarnari header

uttarnari

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कोतवाली में धरने पर बैठे सुमित हृदयेश, पैसे बांटने का लगाया आरोप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके चलते बीती शनिवार को शाम 6 बजे से प्रचार थम गया है। ऐसे में अब लाउडस्पीकर से प्रचार और तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक है। हालांकि डोर टू डोर प्रचार करने की अनुमति है जिसके चलते प्रत्याशी मतदान के ठीक एक दिन पहले डाेर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे है। ऐसे में हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला पर घर-घर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाया और कहा कि ये चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है। सुमित हृदयेश कांग्रेसियों के साथ कोतवाली में कार्रवाई के लिए धरने पर बैठ गए हैं। 

बता दें सुमित हृदयेश के समर्थक और कार्यकर्ताओं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। कांग्रेसियों ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। सुमित हृदयेश का कहना है कि बमौरी, राजपुरा और हीरानगर में लोगों को वोट भाजपा के पक्ष में डालने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं। मामले में पुलिस और निर्वाचन विभाग आंखें मूंदे बैठा है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से वार्ता के लिए पुलिस अधिकारी पहुंचे लेकिन, वो सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मतदान के दिन पहली बार यह सुविधा रहेगी बहाल, पढ़ें 


Comments