Uttarnari header

uttarnari

दोस्त के घर गए युवक की संदिग्ध मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में अपने दोस्त के घर गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है की युवक की मौत नशीले पदार्थ के सेवन से हुई है। युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में रहने वाला 23 वर्षीय तुषार बागड़ी पुत्र विरेंद्र बागड़ी बीती सोमवार शाम को पास में ही रह रहे अपने दोस्त के घर गया था। जहां रात को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसकी सूचना रात में दोस्त द्वारा परिजनों को दी गई। तुषार को बेहोश मानते परिजन उसको सीएचसी हिंडोलाखाल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को संदिग्ध मानते हुए सीएचसी प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया। वहीं, हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम में शव पर किसी चोट आदि के भी निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में खून के नमूने व विसरा जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, 2 की मौत


Comments