उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 21.02.2022 को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई कि धुमाकोट-भौंन मोटर मार्ग पर एक डम्फर प्रातः 08:00 बजे खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक तिवारी मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया। उक्त वाहन जिस मार्ग पर जा रहा था उक्त मार्ग पर पुस्ता मिट्टी का बना एवं कमजोर होने के कारण टूट गया, जिस कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त में वाहन चालक एवं भवन सामग्री थी। वाहन चालक को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा, धुमाकोट भेजा गया।
घायल व्यक्ति का नाम पताः-
• हरिओम S/O जमन सिंह चौधरी (उम्र 40 वर्ष) नि0 इंद्रानगर, खताड़ी रामनगर, जनपद अल्मोड़ा।