उत्तर नारी डेस्क
बीती 19 फरवरी को वादी सतपाल सिंह पुत्र छोटा सिंह, निवासी ग्राम भादसी, थाना लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लक्ष्मणझूला में शिकायत दर्ज करायी कि उनकी पत्नी नीलम देवी (उम्र-27 वर्ष), जो घर से जंगल घास लेने गयी थी, लेकिन घर वापस नही आयी जिसको परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया परन्तु उक्त गुमशुदा नीलम देवी का पता नही चल पाया। शिकायत के आधार पर जनपद के लक्ष्मणझूला पर गुमशुदगी क्रमाक 01/2022 पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कर्यवाही कर उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रमोला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर उक्त महिला को बीती 20 फरवरी को देहरादून क्षेत्र से सकुशल बरामद एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें - कुंडा पुलिस ने किया मोबाइल चोरी का खुलासा