उत्तर नारी डेस्क
शादी करने का भरोसा देकर दुष्कर्म के मामले अमुमन सामने आते रहते हैं। अब एक और मामला सामने आया है। युवती ने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर प्रेमिका को कार्बेट पार्क ले गया। जहां उसने युवती को नशे की दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें, ग्राम ढिकुली के रहने वाले नीतिश नैनवाल का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, कोतवाली में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप है कि 7 फरवरी को नीतिश उसे अपने साथ कार्बेट पार्क के ढिकाला घुमाने ले गया था। रात में दोनों ने ढिकाला में नाइट स्टे किया था। आरोप है कि इस बीच युवक ने उसे जूस में नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। जिसके बाद युवक ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने सात दिन के अंदर कोर्ट मैरिज करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब मुकर गया है।वहीं, दूसरे दिन जब युवती घर लौटी तो उसने स्वजनों को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। युवती ने बताया कि आरोपित उसे तीन साल से शादी का झांसा दे रहा था। दो सालों से वह शारीरिक संबंध बना रहा था।
यह भी पढ़ें - झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से तांत्रिक ने की छेड़छाड़