Uttarnari header

uttarnari

झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से तांत्रिक ने की छेड़छाड़

उत्तर नारी डेस्क 


देश में मेडिकल साइंस की इतनी तरक्की करने के बावजूद लोग अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं, ऐसे में बदमाश भोले-भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड के रुड़की से सामने आया है। जहां, पिरान कलियर थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक करने के बहाने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पीड़ित के पिता के द्वारा थाने में दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी तांत्रिक रोहताश निवासी निस्तौली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री की काफी दिनों से तबीयत ख़राब है। किसी भी डॉक्टर की दवाई का कोई असर नहीं पड़ रहा था, तभी एक परिचित ने उसे इस तांत्रिक के बारे में बताया और कहा की इसके द्वारा झाड़-फूंक से आराम मिलेगा। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने तांत्रिक से संपर्क किया। तांत्रिक ने उनके घर आकर झाड़-फूंक से किशोरी का इलाज करने की बात की। जिस पर वह राजी हो गया। जिसके बाद तांत्रिक उसके घर पहुंचा और किशोर को देखकर कहा कि वह ठीक हो जाएगी। साथ ही तांत्रिक ने उसे तांत्रिक प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री लाने के लिए कहा। जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक को सामग्री लाकर दे दी। जिसके बाद तांत्रिक उसकी पुत्री को कमरे में ले गया और परिजनों को कहा कि अकेले में झाड़ना होगा इसलिए सभी बाहर जायें। जिसके बाद सभी कमरे से बाहर आ गए। वहीं, कुछ देर बाद उन्होंने कमरे के भीतर देखा तो तांत्रिक उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपी तांत्रिक रोहताश के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो सहित अन्य संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - दहेज के लिए विवाहिता से मार-पीट, घर से निकाला

Comments