उत्तर नारी डेस्क
दहेज लेना और देना दोनों ही कानून अपराध है। मगर इसके बाद भी दहेज प्रथा बंद नहीं हुई, बल्कि यह क्रेज पहले से और ज्यादा बढ़ गया है। जहां लड़के वालों की डिमांड पूरी नहीं कर पाने पर लड़के वाले या तो शादी तोड़ देते हैं या फिर लड़की की पिटाई कर मायके भेज देते है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है। जहां एक विवाहिता को मायके से कार लाने के लिए पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। जिस पर मोहल्ला किला निवासी एक व्यक्ति ने बहन के ससुरालियों पर मायके से कार लाने का दबाव बनाने व मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन की पिटाई करने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने महिला समेत छह आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार मंगलौर के मोहल्ला किला निवासी तनवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन तरन्नुम परवीन का निकाह सहारनपुर के नए मंडी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद जमा के साथ करीब आठ साल पहले हुआ था। उनकी ओर से शादी में सोने चांदी के जेवरात के अलावा बाइक भी दहेज में दी गई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही मोहम्मद जमा और उसके स्वजन तरन्नुम परवीन पर मायके से कार लाने का दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर अक्सर उसे पीटा जाता रहा है। आरोप है कि 26 नवंबर 2021 को जब तरन्नुम परवीन रसोई में काम कर रही थी, तब उसका गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। इसके बाद वह किसी तरह से उन से छूटकर अपने मायके पहुंची और उन्हें समस्त घटनाक्रम की जानकारी दी। घटना के बाद पीड़िता के स्वजन और अन्य रिश्तेदारों ने उसके ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल पक्ष मांग पर अड़े रहे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पति मोहम्मद जमा, सास नजमा, जेठ जुल्फिकार, सुहेब और सोहेल के अलावा पीड़िता के ननदोई यूसुफ निवासी खान आलमपुर सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - 2 हज़ार रुपयों के लेनदेन का विवाद बना हत्या की वजह