उत्तर नारी डेस्क
बीते सोमवार को उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। एक तरफ पौड़ी से चुनाव ड्यूटी कर आज सुबह लौट रहे चुनाव कर्मिकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। तो वहीं दूसरी तरफ चाय पीने निकले राजस्थान के चार होमगार्डों को सहस्रधारा रोड पर बेकाबू कार ने टक्कर मार दी है।
जानकारी अनुसार घटना सहस्रधारा रोड पर एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के पास हुई है। जहां स्कूल में राजस्थान से आए होमगार्डों को ठहराया गया है। मंगलवार सुबह यहां ठहरे होमगार्ड रंजीत मीणा पुत्र शिव लाल मीणा निवासी होमगार्ड ऑफिस, हनुमानगढ़, रघुवीर मंडल पुत्र नंदलाल निवासी हनुमानगढ़ वार्ड नम्बर 50 थाना हनुमानगढ़, भंवर सिंह मीणा पुत्र हजारी लाल निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान और राम खिलाड़ी मीणा पुत्र मनफूल मीना निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान मंगलवार सुबह चाय पीने के लिए निकले थे। वह स्कूल के बाहर सड़क पर जाने लगे कि इसी दौरान अचानक आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला भी घायल हुई है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है। मौके पर कार चालक संदीप सुमन निवासी लेन 16 राजेश्वनगर फेज दो सहस्रधारा रोड को भी पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि कार को चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी चला रहे थे। इस संबंध में रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि घायलों की ओर से तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - चुनाव ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे कार्मिकों की कार खाई में गिरी, 1 की मौत