Uttarnari header

uttarnari

युवाओं काे नशे की गर्त में धकेलने वाली महिला 58 नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में ड्रग्स तस्करों का जाल अब प्रदेश के बड़े शहरों के साथ ही, छोटे पहाड़ी कस्बों तक भी फैल रहा है। शायद ही कोई ऐसा महीना होगा, जब नशा तस्करी का केस दर्ज ना हुआ हो। वहीं अब नशा तस्करों ने राज्य में महिलाओं को ढाल बनाकर नशे की सप्लाई कर रहें हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले का है, जहां पुलिस ने 58 अवैध नशे के इंजैक्शन के साथ महिला को गिरफ्तार किया है।

बता दें, नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण सकुशल एंव बिना किसी प्रलोभन लालच के सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही  करने हेतु  निर्देशित किया है। जिसके तहत 6 फरवरी को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम उ0नि0 सुनीता कुवर मय हमराही कर्मगणो कानि0  दिलशाद अहमद, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा के द्वारा चैकिंग के दौरान 43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 58 नशे के इंजैक्शन तस्करी करते हुये जवाहर नगर झोपड़ पट्टी में नाले के पास बनभूलपुरा से 01 महिला को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा संख्या-43/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : SSP ने 5 हाईवे पेट्रोल/हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल वाहनों को दिखाई हरी झंडी


Comments