उत्तर नारी डेस्क
आजकल सेल्फी लेना आम बात है, लोग सेल्फी लेने के इतने दीवाने हो गए हैं कि वो न मौका देखते हैं और न जगह। लेकिन कभी-कभी इस तरह की हरकत जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सोनाली पार्क के पास गंग नहर से सामने आया है। जहां, उत्तर प्रदेश सहारनपुर के 3 युवक को सेल्फी लेना काफी भारी पड़ गया। बता दें, गंग नहर के किनारे सेल्फी ले रहे उत्तर प्रदेश के तीन युवक गंग नहर में बह गए। इस बीच डूबते हुए एक युवक के लिए फरिश्ता बनकर मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने किसी तरह से युवक की जान बचा ली जबकि, अन्य दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनकी तलाश जारी है।
बता दें, ये घटना आज मंगलवार सुबह की है। रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे मोहित आहूजा उसका भाई रोहित आहूजा पुत्र राकेश निवासी सुभाष नगर अम्बाला रोड जिला जिला सहारनपुर (उप्र) अपने एक दोस्त मोहित सचदेवा निवासी सुभाषनगर (सहारनपुर) के साथ सेल्फी ले रहे थे। तभी अचानक मोहित आहूजा का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में गिरा, जिसे बचाने के लिए मोहित नदी में कूदा और वो दोनों डूब गए। फिर उन्हें बचाने के लिए रोहित आहूजा ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव के कारण तीनों डूबने लगे। इसी बीच इन युवकों को डूबता देख मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कॉन्स्टेबल को राहगीरों ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने बिना देरी किए डूबने वाले युवकों में से रोहित को जैसे-तैसे बचा ही लिया। जबकि मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा अभी भी लापता है। जिनकी तलाश कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
यह भी पढ़ें - गौला रेंज में मृत हाथी मिलने से मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा