उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रामनगर के छोई इलाके में 18 फीट लंबा अजगर दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं, देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बता दें कि ग्रामीणों के जानकारी देने पर सेव द स्नेक सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को घंटो मेहनत करनी पड़ी। तब जाकर वह पकड़ा जा सका। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अजगर की लंबाई करीब 18 फीट से ज्यादा है। अजगर को वन विभाग की मदद से जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें - डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, वजह कर देगी हैरान