Uttarnari header

uttarnari

औली में आज से शुरू होंगे तीन दिवसीय विंटर गेम्स, इतने खिलाड़ी होंगे शामिल

उत्तर नारी डेस्क

औली की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर है। आपको बता दें औली में फरवरी माह से आयोजित होने वाले विंटर गेम्स आज से शुरू हो गए हैं। जो कि आज से नौ फरवरी तक चमोली जिले के औली में आयोजित किये जायेंगे।

जिसके लिए देश के 16 राज्यों के 19 टीम के 350 एथलीट सहित स्टाफ खिलाड़ी औली पहुंच चुके हैं। साथ ही इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी जोशीमठ की टीम भी प्रतिभाग कर रही है। आज से शुरू होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियां पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, ITBP सहित स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएशन उत्तराखण्ड ने पूरी कर ली हैं। जीएमवीएन के टेक्निशियनों ने बर्फ से लकदक डेढ़ किलोमीटर लंबी दक्षिण मुखी नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप की फिनिशिंग लाइन तक बाउंड्री बना दी है। हालंकि इस साल चुनाव और कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से सादगी से गेम्स का आयोजन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार बनें उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर, CM ने पहनाई पहाड़ी टोपी 


Comments