Uttarnari header

uttarnari

आज फिर भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, 4.1 रही तीव्रता

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटके से धरती डोली है। आपको बता दें उत्तरकाशी जिले में आज सुबह 5:03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। सुबह भूकंप का झटका महसूस करने से स्‍थानीय लोग दहशत में आ गए। व्यापारी और ग्रामीण अपने प्रतिष्ठानों और घरों से बाहर निकल आए। फ़िलहाल भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि इसका केंद्र जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 39 किलोमीटर दूर था। उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार फिलहाल कहीं से भी भूकंप के कारण कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। अफसरों को अलर्ट रहने को कहा गया है। क्योंकि, उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। बताते चलें भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है और चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जिले भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील इलाके माने जाते है। 

यह भी पढ़ें - जंगल घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल


Comments