Uttarnari header

हाईकोर्ट में होली-महाशिवरात्रि के अतिरिक्त दो दिन का अवकाश

उत्तर नारी डेस्क 

मार्च अंग्रेजी कैलेंडर का तीसरा महीना है। ये महीना व्रत और त्योहारों के लिहाज से बेहद खास है। जिसको देखते हुए इस बार नैनीताल हाईकोर्ट ने महाशिवरात्रि व होली पर्व के दौरान अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो दिन का अतिरिक्त अवकाश घोषित कर दिया है। इसके लिए रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने बीते गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। 

बता दें, इन दो अवकाशों के बदले अवकाश वाले दो शनिवार को हाईकोर्ट में कार्य किया जाएगा। इसके तहत 28 फरवरी को शिवरात्रि से पूर्व व 17 मार्च को होली के मद्देनजर यह अवकाश घोषित हुआ है। इन अवकाशों के बाद शिवरात्रि के समय सोमवार व मंगलवार को एक साथ तथा होली के समय 17,18,19 व 20 मार्च को अवकाश मिल जाएगा। इससे अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को काफी सुविधा होगी। 


यह भी पढ़ें - रोडवेज बस से जा टकराई बाइक, दो गंभीर रूप से घायल


Comments