उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें कि चंद्रमणि स्थित शिव मंदिर कॉलोनी में एक आवारा कुत्ता कुछ दिनों से लोगों को काट रहा था। जिसके चलते कुछ लोगों ने 14 फरवरी को कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। घटना की सूचना पर कई पशु प्रेमी संगठन इकट्ठे हो गए और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। वहीं, थाना पटेल नगर प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 13 फरवरी को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रमणि चोयला निकट शिव मंदिर के पास स्थानीय निवासी विलोचन्द्र शर्मा निवासी चन्द्रमणी चोयला थाना पटेलनगर द्वारा सडक पर घूमने वाले आवारा कुत्ते की डण्डे से पिटाई किये जाने से उक्त कुत्ते की मृत्यु किये जाने को लेकर 15 फरवरी को विनय भट्ट-मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मंच निवासी साई बाबा एन्कलेव देहराखास की तहरीर पर थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0 136/22 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं 426/323 भादवि बनाम बिलोचन्द्र शर्मा व साथी सुखबीर बुटोला- पार्षद चंद्रमणि पंजीकृत किया गया। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध है कि अब उक्त संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट को शेयर न करें। अपूर्ण जानकारी अथवा भ्रामक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - हरदा ने कही दिल की बात, CM बनूंगा नहीं तो घर बैठूंगा


