उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के प्रशासनिक सेवा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के पूर्व अपर जिलाधिकारी व बाजपुर चीनी मिल के जीएम कैलाश टोलिया का आज गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह मूल रूप से पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के टोली गांव के रहने वाले थे। वह अपने पीछे बाल विकास विभाग में सेवारत पत्नी व दो बेटों को छोड़ गए हैं। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके निधन की सूचना से प्रशासनिक हल्के में शोक छा गया है।
बता दें कि, वर्ष 2005 के पीसीएस अफसर कैलाश टोलिया साफ छवि वाले ईमानदार अधिकारी थे। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश के अमल में सख्ती दिखाई, जिसकी खूब चर्चा रही। पिछले साल उनकी तैनाती बाजपुर चीनी मिल के जीएम के तौर पर हुई थी। बताया जा रहा कि पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में इलाज चला। लेकिन आज गुरुवार को एक बार फिर से अचानक दिल का दौरा पड़ने से हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया। कमिश्नर दीपक रावत, अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र, पूर्व डीआईजी मोहन सिंह बंगयाल, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पीसीएस व पूर्व एडीएम बीएस फिरमाल आदि ने टोलिया के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें - 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये 1 अभियुक्त गिरफ्तार