Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट, इमरजेंसी में डायल करें यह नम्बर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पर्वतीय जनपदों में हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जिसके चलते पुलिस ने पर्यटकों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के इस मौसम में पूरी सावधानी बरतें और खुद को सुरक्षित रखें और पर्यटक आपात स्थिति में डायल 112 नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। 

उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड की ओर रुख कर रहे हैं। विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सैलानी पहुंच रहे हैं। राज्य के पर्यटक स्थल मसूरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी जैसे जिलों में एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है। जो किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करेंगे। 

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बारिश के चलते पुलिस फोर्स के सामने बड़ी चुनौती है। किसी तरह भी आपातकाल स्थिति के लिए डायल 112 नंबर में फोन कर सकते हैं। हर संभव मदद और राहत व बचाव के लिए पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। हर स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही राहत बचाव दल, एसडीआरएफ की टीम हर संभव मदद पहुंचा रही है। यदि आप कहीं फंस गए हैं, तो घबराएं नहीं, धैर्य बनाए रखें।

यह भी पढ़ें - पेंशनरों के खातों से 38 लाख का गबन करने वाले आरोपी लेखाकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Comments