उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में चुनाव प्रचार चरम पर है और इस बीच कहीं किसी नेता की ज़ुबान फिसल रही है। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड के भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली की भी जुबान फिसल गयी जिसके बाद से वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। बिष्ट ने अपने बयान में बाबा केदार की तुलना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है। साथ ही केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को हिमालय की रानी बोल दिया। जिससे प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। वहीं, बिष्ट के इस बयान को विपक्ष ने देवभूमि का अपमान बताया है। साथ ही कहा की इस निंदनीय बयान के लिए भाजपा नेताओं को केदारनाथ विधानसभा की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से केदारनाथ विधानसभा के अगस्त्यमुनि में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गयी। इस कार्यक्रम में कोटद्वार के बीजेपी जिला प्रभारी शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने भी शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए और केदारनाथ विधानसभा के विकास पर बोलते हुए उन्होंने बाबा केदार की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आप में केदारनाथ हैं। यही नहीं उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत को भी हिमालय की रानी बताया। उनके इस बयान को लेकर विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके बयान को ट्रोल किया जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने उनके इस बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नेता विधानसभा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। चुनावी दौर में इस तरह की बातें करना बीजेपी नेताओं की बौंखलाहट दिखता है कि इस बार चुनाव रण से उनका सफाया होने जा रहा है। इसलिए वो केदारनाथ के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रचारित करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी को हिमालय की रानी कहकर वोट खींचने का प्रयास कर रहे हैं। इस निंदनीय बयान के लिए भाजपा नेताओं को केदारनाथ विधानसभा की जनता कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा नेता देवभूमि को अपमानित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - मदन कौशिक बनेंगे मुख्यमंत्री- बोले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
एक आदमी में प्रहार करने से क्या होगा?जब हमें पता है कि इस दुनिया में कोई भी पवित्र नहीं है
ReplyDeleteहम कांग्रेस या बीजेपी को देखें तो दोनों में कुछ ना कुछ कमियां है |
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने भी बड़ी गलती करी है यह कहकर क्योंकि आम जनता तो जानती है कि यह बस पब्लिसिटी स्टंट के लिए दूसरों को ट्रोल कर रहे हैं
Everybody uses eye catching word in their speech but do you know why??
the reason behind it is to emphasize every word of the speech.
Just because he wanted to emphasize his speech and to attract the society through his words does not mean that he's disrespecting our culture. That's the basic fact