उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सोमवार को मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद से ही अब राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बीच रार शुरू हो गई है। लेकिन यह रार प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों तक को कटघरे में खड़ा कर रही है। बीजेपी के लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने सोमवार की शाम को मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें गद्दार तक कह दिया है। जिससे एक फिर बीजेपी के अंदर घमासान मच गया है। वहीं, विधायक संजय गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उत्तराखण्ड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने चुनाव में पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के कई उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कौशिक ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार का समर्थन भी किया है और वह देशद्रोही हैं। मैं भाजपा नेतृत्व से उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करता हूं। हालांकि भाजपा ने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक के आरोप के बाद विपक्षी दलों को हमला करने का मौका मिल गया है और चुनाव के परिणाम के बाद ये घमासान और तेज हो सकती है।
बता दें, उत्तराखण्ड में पांचवीं विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। देर शाम तक प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 65.10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस बार मतदान का समय शाम 6 बजे तक था। लेकिन उसके बाद भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे लोग मतदान करते रहे। 632 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले आए थे उत्तराखण्ड